कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- अजुहा हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत अजुहा शायरी माता तिराहे पर रविवार सुबह एक टी यूबी कार में शार्ट सर्किट होन से कार के अंदर धुआं निकलने लगा गनीमत रही समय से चालक ने कार रोककर मुहल्ले वालों के सहयोग से आग में काबू पा लिया। घटनाक्रम के मुताबिक रमेश कुमार पुत्र रामनाथ निवासी साखां कार चालक अपने पांच रिस्तेदारों के साथ नवविवाहिता चचेरी बहन रंजना को कानपुर बुलाने जा रहा था। ज्योंहि अजुहा कस्बे के शायरी माता तिराहे पर पहुंचे टी यूबी कार से अचानक धुवां निकलने लगा, कार चालक ने कार रोक कर सभी सवारियों को बाहर निकाला देखते ही देखते कार के अंदर धुवां भर गया। तिराहे पर ही घरों में सुबह पानी की सप्लाई चल रही थी,वहीं मुहल्ले वालों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं कार चालक की उगुंलियां झुलस गयी।टी यूबी कार सवार वहीं वाहन ...