बाराबंकी, अगस्त 1 -- सिरौली गौसपुर। सीएचसी सिरौली गौसपुर में बृहस्पतिवार के दोपहर करीब एक बजे तेज आवाज के साथ बिजली की शॉर्ट सर्किट से टीबी यूनिट कक्ष में आग लग गई। जिससे सीलिंग फैन आग की लपटों में जलने लगा। और मरीजों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी शमशेर सिंह तथा राजेश कुशवाहा ने आनन-फानन में आग बुझाने वाले सिलेंडर से काबू पाया। तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पूरे परिसर से विद्युत सप्लाई ठप हो गई। दवा वितरण कक्ष में मोबाइल की रोशनी से दवा देने को कर्मचारी मजबूर दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...