चंदौली, फरवरी 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में गुरुवार की शाम को आग लग गई। जिससे हजारों रुपये के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। चकरा गांव के संजय यादव छोटे किसान हैं। रिहायशी मड़ई में परिजनों को लेकर रहते हैं। गुरुवार की शाम को सभी परिजन खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। आसपास के लोग इकट्ठा होकर आग पर काबू पाए। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से मड़ई में सिंचाई के लिए रखी प्लास्टिक की पाइप, चारा मशीन, चौकी, खटिया, कपड़ा, अनाज आदि सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...