महाराजगंज, अप्रैल 24 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप टोला भटोलिया में एक घर में मंगलवार की रात लगभग नौ बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होकर आग बुझाने में जुट गए। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। ग्राम निवासी चन्द्रिका पटेल के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से बचाव के लिए लोग अपने-अपने घरों से गैस सिलिंडर लेकर बाहर भागने लगे। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से घर में रखा कपड़ा, रजाई-गद्दा, खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा का सामान जलकर खाक हो गया। सोनौली विद्युत उपकेंद्र के जेई उपेन्द्र कुमार ने बताया...