फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। नगर पालिका की अनदेखी के चलते ट्रांसफार्मरों के आसपास खाली पड़े स्थान पर कूड़े के ढेर लगा दिए जाते हैं। जिसमें आग लगने के चलते इसका खामियाजा बिजली विभाग के साथ ही उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला राधानगर का प्रकाश में आया जब शार्ट सर्किट से कूड़े के ढेर में आग लगने के बाद 250 केवी का ट्रांसफार्मर धूधू कर जलने लगा जिससे आपूर्ति बाधित हो गई। राधानगर चौराहे पर बिजली आपूर्ति के लिए 250-250 केवीए के दो ट्रांसफार्मर एक ही स्थान पर लगाए गए हैं। जहां पालिका कर्मियों द्वारा कूड़ा एकत्र किया जाता है। जो रविवार को विभाग की परेशानी का सबब बन गया। दरअसल रविवार की दोपहर ट्रांसफार्मर में होने वाले शार्ट सर्किट से यहां पड़े कूड़े में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट मे...