भदोही, अक्टूबर 29 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबूसराय बाजार स्थित डाक बंगला के पास बुधवार को प्रयागराज से वाराणसी को जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार लोग वाहन को एक तरफ खड़ी कर गायब हो गए। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया। कार में कौन लोग सवार थे यह शाम तक स्पष्ट नहीं हो पाया। हालांकि कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा था कि प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक कार जा रही थी। कार में अचानक आग लग गया। आग लगते ही उसमें सवार लोग कार को एक स्थान पर खड़ी कर उसे उसी हाल में छोड़कर कहीं चले गए। इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो कार धू-धू कर जलने लगी। कार को जलने की सूचना मिलते ही चौकी इंचार...