कौशाम्बी, मई 10 -- पूरामुफ्ती थाने के केन्द्रीय विद्यालय मनौरी के समीप शुक्रवार आधी रात शार्ट सर्किट से सड़क किनारे लगी दुकानों में आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। कृष्णा मंदिर निवासी हिमांशू सोनकर, राज सोनकर और शेखर सोनकर ने केंद्रीय विद्यालय के समीप जीटी रोड के किनारे झोपड़ी बनाकर सब्जी, फल आदि की दुकान खोल रखी है। हिमांशु और राल दोनों रात में दुकान में सोते थे। शुक्रवार को आधी रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग की लपटों को देख दोनों चीखते चिल्लाते दुकान से बाहर की तरफ भागे। कुछ ही देर में आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। स...