हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। शहर के नौबस्ता में एक फोटोग्राफी की दुकान में शार्टसर्किट के चलते देर शाम भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूरजपुर कुछेछा निवासी आरिफ मंसूरी ने बीते पांच माह पूर्व बृजराज हॉस्पिटल के पास किराए की दुकान में फोटोग्राफी की दुकान खोली थी। रविवार की देर शाम दुकान बंद करते समय अचानक शार्टसर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से दुकान का अधिकांश सामान और इलेक्ट्रोनिक मशीनें जल चुकी है। करीब एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...