श्रावस्ती, जून 27 -- श्रावस्ती। बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने 14 जून को गिलौला थाने में तहरीर दी थी। इसमें युवती ने आरोप लगाया था कि उसकी रिश्तेदारी गिलौला थाना क्षेत्र में है। वहां उसका आना जाना होता था। इस दौरान एक युवक से उसकी नजदीकियां बढ़ींतो उसने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया। अब वह शादी से इनकार कर रहा था। महिला का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...