लखीमपुर, अगस्त 8 -- यूपी के लखीमपुर में सिंगाही कस्बे के उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष राजीव गुप्ता पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने व्यापारी के साथ अपना ही वीडियो बना लिया और पुलिस को सौंप दिया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी व्यापारी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। युवती लखीमपुर में किराये के मकान में रहती है। व्यापारी के गिरफ्तार होते ही उसकी पत्नी ने युवती के खिलाफ भी पुलिस को तहरीर दी है। युवती का कहना है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात सिंगाही के व्यापारी नेता राजीव गुप्ता से हुई थी। युवती ने राजीव गुप्ता पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए। जब उसे लगा कि व्यापारी नेता धोखा दे रहा है तो युवती ने उसका और अपना वीडियो बना लिया। युवती ने वीडियो पुलिस को सौंप...