भदोही, नवम्बर 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को पत्रक सौंपकर एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शाीरिक उत्पीड़न करने का आरोप मढ़ा है। युवती का आरोप है कि एक व्यक्ति शादी का झांसा देकर लगभग दो वर्षों तक शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने धोखे से उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली और उन्हीं तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करता रहा। तहरीर में बताया कि जब उसके घरवालों ने उसकी शादी तय की, तो उसने तस्वीर भेज दिया जिससे उसकी शादी टूट गई। इसके बाद जब युवती के घर वाले और रिश्तेदार 25 अक्तूबर को व्यक्ति के घर पहुंचे और इस बारे में बात की तो उसके पिता ने मामले को शांत कराने के लिए अपने बेटे की शादी युवती से कराने के लिए राजी हो गए। 31 अक्तूबर को बातचीत के लिए युवती के घर आने का आश्वासन दिया। लेकिन 29 अक्टूबर को वे शादी...