वाराणसी, जनवरी 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। लंका के कैलाश भवन निवासी शारीरिक शिक्षक के खाते में सेंधमारी कर साइबर ठगों ने 40 लाख की निकासी कर ली। जानकारी तब हुई, जब शिक्षक बैंक पहुंचे। इसके बाद साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। आशंका है कि एपीके फाइल डाउनलोड कराने के बाद ठगों ने रुपये निकाले। शिक्षक गोपाल प्रसाद का बैंक खाता कचहरी स्थित एसबीआई में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते 22 दिसंबर को तीन बार में खाते से 15 लाख रुपये की निकासी हो गई। अगले दिन 23 दिसंबर को पुन: खाते से 15 लाख रुपये तीन बार में दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए। 29 दिसंबर को पुन: 10 लाख रुपये दो बार में ट्रांसफर हुए। बताया कि उनके पास रुपये के ट्रांसफर संबंधी कोई मैसेज नहीं आया। जब वह बैंक गए तो जानकारी हुई कि तीन दिन में 40 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर हु...