बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- वीरपुर। खरमौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शारीरिक प्रखंड शिक्षक रत्न प्रभाकर सिंह को अवकाश ग्रहण पर सम्मान के साथ विदाई दी गई। वह 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। मंगलवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान शिक्षक को अंगवस्त्र व अन्य उपहार प्रदान किए गए। अध्यक्षता विद्यालय के एचएम संत कुमार साहनी ने की। मौके पर एचएम सहदेव किशोर,पंकज कुमार,रंजन कुमार झा,सुकुमार सहनी, प्रभाकर गौतम,शिक्षक वीरेंद्र कुमार,संतोष कुमार,रवीश कुमार,किसलय कुमार,नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...