सीतामढ़ी, जून 12 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सबसे पुराने व नैक एक्रीडिएटेड, बीआरए बिहार विवि की अंगीभूत इकाई श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की स्थापना के 75वीं वर्षगांठ पर बुधवार को पांच दिवसीय खेल महोत्सव शुरू हुई। कॉलेज परिसर में आयोजित खेल महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, डीएम रिची पांडे, एमएलसी रेखा कुमारी व बिहार विश्वविद्यालय के खेल सचिव कांतेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व क्रिकेट खेल कर किया। गोयनका कॉलेज में खेल महोत्व के उद्घाटन के मौके पर मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। विधान पार्षद रेखा कुमारी ने कहा कि खेल से सभी तरह का विकास होता है और इस तरह का भव्य आयोजन महाविद्यालय परिवार की...