चित्रकूट, दिसम्बर 23 -- चित्रकूट, संवाददाता। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्वरूप खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को बैज, कैप एवं पौधा भेंटकर सम्मानित करने के साथ हुई। एसडीएम राजापुर फूलचंद यादव ने विद्यालय का ध्वज फहराया। छात्रों ने मार्चपास्ट कर सलामी दी। स्पोर्ट्स कप्तान ने मशाल दौड़ लगाई। इसके बाद एसडीएम ने सीनियर कबड्डी टीम से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। विद्यार्थियों की सर्वांगीण उपलब्धियां उनकी दूरदर्शिता का प्रमाण हैं। सीओ राजापुर राजकमल ने सभी हाउस...