बदायूं, अक्टूबर 9 -- उझानी,संवाददाता। नगर के हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर एवं किशोरियों को किशोरावस्था के समय होने वाले शारीरिक परिवर्तन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षु डॉ.कोपल रायजादा ने दो अलग-अलग समयावधि में किशोरों एवं किशोरियों को शारीरिक परिवर्तन संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में किशोरावस्था के समय होने वाले परिवर्तन एवं समझ के साथ उनका सामना करने और निपटने के तरीकों को समझाया गया। बताया कि इस उम्र में शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तन सामान्य एवं आवश्यक हैं। परंतु कुछ विशेष निर्देशों एवं सावधानियों से अवगत होकर आने वाली समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव सिंह सहित शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...