बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. सर्वेश कुमारी राजकीय पुरुष चिकित्सालय ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में रानी लक्ष्मीबाई का महत्वपूर्ण स्थान है। उनके जीवन गाथा, कहानियां हमें साहस, संघर्ष, वीरता के लिए प्रेरित करती हैं। शारीरिक स्वास्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ का भी हमें विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई नारी सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक उद्धरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...