बागेश्वर, अगस्त 8 -- पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बल में एकरूपता, अनुशासन आएगा। जवान शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनीं तथा उनके समाधान करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों के साथ दौड़ लगाकर अच्छी फिटनेस के लिए उन्हें प्रेरित किया। परेड के दौरान दौड़, ड्रिल, शस्त्राभ्यास, स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास कराया गया। शस्त्रों को सही प्रकार से खोलने व जोड़ने की कार्रवाई की गई। उन्होंने क्वाटर गार्द, परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...