बदायूं, मई 27 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रहे समर कैंप में सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योगा प्रशिक्षक साक्षी सिंह और तनुष्का माहेश्वरी ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, कपालभांति, अनुलोम-विलोम तथा अन्य योग आसन का अभ्यास कराया। डॉयरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि योग विद्यार्थियों को अनुशासित रहना और अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में अधिक जागरूक रहना सिखाता है। एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि योग शिक्षा न केवल जीवन के इन पहलुओं को समाहित करती है बल्कि छात्रों में स्मृति बनाए रखने में भी सुधार करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...