आगरा, नवम्बर 13 -- शारदा वर्ल्ड स्कूल में शारदोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। गुरुवार को समापन समारोह धूमधाम से हुआ। परिसर विद्यार्थियों की खेल-कूद, रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंज उठा। दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले हुए। समूह नृत्य में होली पब्लिक स्कूल व होली पब्लिक जूनियर कॉलेज संयुक्त रूप से विजेता रहे, शारदा वर्ल्ड स्कूल दूसरा व सेंट कॉनरेड्स तीसरे स्थान पर रहा। इंस्ट्रुमेंटल बैंड में ऑल सेंट्स पहले और शारदा वर्ल्ड दूसरे स्थान पर रहा। सोलो सिंगिंग व जस्ट ए मिनट में भी होली पब्लिक और ऑल सेंट्स के विद्यार्थी अव्वल रहे। सत्याकी बैनर्जी और डॉ. गरिमा यादव ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...