बेगुसराय, मई 27 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई कृषि भवन में मंगलवार को शारदीय (खरीफ) महाअभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। शारदीय फसल की बुआई, कृषि योजनाओं से लेकर बीज उपचार तक की जानकारी कार्यशाला में मौजूद किसानों को दी गई। अनुदानित बीज के बारे में भी किसानों को बतलाया गया। कार्यशाला का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, उपप्रमुख रूपम कुमारी,प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, उपाध्यक्ष यशस्वी आनंद समेत अन्य अतिथियों के द्वारा किा गया। प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बीज उपलब्ध होते ही किसानों के बीच बीज वितरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। मौके पर तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार, प्रखंड तकनीकि प्रबंधक क...