गढ़वा, सितम्बर 26 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर बाजार में शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर नवकन्या पूजन कार्यक्रम श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत कुमार ने सरस्वती माता, ॐ व भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने नवरात्र का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से भैया-बहनों में आध्यात्म के प्रति आस्था की प्रेरणा जागृत होती है। आचार्य व दीदीजी के द्वारा कन्याओं की चरण धुलाई के बाद विधिवत पूजन किया गया। भैया, बहन, आचार्य और दीदीजी के द्वारा माता का भजन के माध्यम से संपूर्ण विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण हो गया। सभी कन्याओं को पूजन के बाद फलाहार कराया गया। प्रणाम कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किए। अंत में म...