मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- बंदरा। मुन्नी बैंगरी पंचायत के केवटसा पंचवटी चौक पर शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 551 कन्याएं शामिल हुईं। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा सखौरा चौक, सहुरी, सैदपुर होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के सैदपुर पूसा पुल घाट पहुंची। वहां आचार्य मनीष झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्य यजमान सुरेश राय को कलश में जलबोझी कराई। उसके बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पहुंची, जहां कलश स्थापित की गई। इस मौके पर मुखिया दीपक कुमार, उपमुखिया शिवनाथ सहनी, रामप्रवेश राय, विनोद सहनी, संतोष मंडल, सीताराम राय, रामकुमार राय, रंजीत चौधरी, इंद्रजीत सहनी, इंदल सहनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...