भागलपुर, सितम्बर 3 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर मंगलवार को बिहपुर में रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा पूजा अस्थायी कमेटी ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष महंत नवल किशोर दास व संचालन पंसस अमन आनंद ने की। बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार व एडीईएन कार्यालय थाना बिहपुर के ओएसडी अमित कुमार की विशेष उपस्थिति रही। पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि 22 सितंबर से पूजा शुरू होगी और यहां तीन अक्टूबर को परंपरानुसार प्रतिमा विसर्जन होगा। जबकि आठ, नौ और दस पूजा की शाम में मातारानी की विधिवत सामूहिक महाआरती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...