दरभंगा, सितम्बर 23 -- केवटी/तारडीह। केवटी प्रखंड के केवटी, दिघियार, पैगंबरपुर, मोहनपुर, लदारी, खिरमा, ननौरा, कोयलास्थान, पिंडारूच, कर्जापट्टी, बरियौल, नयागांव, रजौड़ा रहीटोल आदि जगहों पर सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही भक्तिपूर्ण माहौल में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे तथा मां भगवती दुर्गा के जयकारे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई। उधर, तारडीह प्रखंड के आवाम, शेरपुर, मदनपुर, नारायणपुर, ककोढ़ा, लालपुर सहित कई दुर्गा मंदिरों में सोमवार सुबह से भक्तिमय माहौल में दुर्गा पूजा शुरू हुई। पूजा-अर्चना एवं दुर्गा पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है। कई जगहों पर भजन संकीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...