लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के अध्यक्षता में शारदीय खरीफ अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने किसान से स्वीट कार्न, बेबी कॉर्न एवं सोयाबीन की खेती करने का आग्रह किया। कृषि विभाग अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से शारदीय खरीफ अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन में बसोका के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नीरज कुमार, शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, भूमि संरक्षण उपनिदेशक गुंजन कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, हलसी के वरीय वैज्ञानिक, ड...