रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- खटीमा। शारदा सागर डैम का एक साल से ठेका नहीं होने से मछली चोरों की पो बारह हो रही है। बताया जा रहा है कि पूर्व में जिस ठेकेदार का डैम का ठेका था रेवेन्यू को लेकर मत्स्य विभाग के बीच विवाद के चलते कोर्ट में वाद चल रहा है जिस वजह से अगले टेंडर नहीं हो पा रहे है। मामला कोर्ट में चलने की वजह से डैम किनारे बसे दर्जनों गांव के लोग अवैध रूप से मछली का शिकार करते है।शिकार के लिए डैम में सैकड़ों नाव और बड़े बड़े जाल का प्रयोग किया जा रहा है। गभिया,बगुलिया बंधा,मेलाघाट, झाऊपरसा सहित कई गांव के लोग अवैध मछली शिकार पर निर्भर हो गए है। शारदा सागर से चोरी की मछली झनकइया , खटीमा के होटलों सहित किच्छा तक के बाजार में बेची जाती है । मछली चोरी रोकने के लिए मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं करने से इनके हौसले बु...