बाराबंकी, मई 30 -- सिरौली गौसपुर। बदोसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को शारदा सहायक नहर में एक ई रिक्शा पड़ा मिला। ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। रिक्शा नहर के अंदर पानी में पड़ा ऊपर का हिस्सा थोड़ा दिख रहा है। शेष भाग पानी के अंदर है। रिक्शे के ऊपर बालू मिट्टी जमी हुई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है कि रिक्शा किसका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...