बाराबंकी, जनवरी 28 -- निन्दूरा। बड्डपुर थाना क्षेत्र में भगौली गांव के पास सोमवार की शाम शौच के लिए गई किशोरी का पैर फिसला और वह शारदा सहायक नहर में गिर गई। उसके साथ मौजूद छोटी बहन ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने काफी दूर तक नहर में किशोरी की तलाश की मगर कुछ नहीं पता चला। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा। बड्डूपुर थाना के कस्बा भगौली निवासी ब्रिजेश कुमार की 16 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी उर्फ जूली अपनी छोटी बहन पारुल (सात) के साथ सोमवार की शाम शौच के लिए गांव के पास शारदा सहायक नहर की ओर गई थी। थोड़ी देर बाद पारुल रोते हुए घर लौटी। उसने परिजनों ने बताया कि नहर में पानी लेने के दौरान लक्ष्मी का पैर फिसल गया जिससे वह नगर में गिर गई। इस सूचना से घर में हड़क...