गौरीगंज, जून 5 -- मुसाफिरखाना। शारदा सहायक नहर की जौनपुर ब्रांच इन दिनों पूरी तरह सूखी पड़ी है। नहर में पानी न होने के कारण माइनर और अल्पिकाएँ भी सूख गई हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल के लिए बेहन डालने का समय चल रहा है, लेकिन खेतों को पानी न मिलने से किसान चिंतित और हताश हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि गर्मी और लू के बीच खेतों की तैयारी चल रही है, लेकिन समय पर पानी न मिलने से धान की नर्सरी तैयार नहीं हो पा रही। नहर की स्थिति ऐसी हो गई है कि उसमें अब पानी की जगह धूल उड़ रही है। यदि समय रहते पानी की आपूर्ति नहीं की गई तो खरीफ की फसल पर गंभीर असर पड़ सकता है। किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द मुख्य नहर में पानी छोड़ा जाए ताकि माइनर व अल्पिकाओं के जरिए खेतों तक पानी पहुंच सके। वर...