लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- बनबसा बैराज से रिलीज किए जा रहे 1.63 लाख क्यूसिक पानी से शारदा नदी का उफान जारी है। नदी दूसरे दिन भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। देर रात इसके और बढ़ने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते बुधवार को दिन में बनबसा बैराज से पानी का रिलीज लगातार बढ़ता रहा है। सुबह करीब छह बजे 1.06 लाख क्यूसिक पानी का रिलीज हो रहा था जो दोपहर में बढ़कर 1.63 लाख क्यूसिक हो गया। यह पानी करीब 12 घंटे बाद शारदा पुल तक पहुंचेगा। इसलिए नदी का जलस्तर देर रात में और बढऩे की संभावना है। बैराज से पानी रिलीज किए जाने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया। प्रशासन ने क्षेत्र में स्थापित बाढ़ केंद्रों व बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया और उन पर नियुक्त कर्मियों को भी सतर्क रहने के साथ ्रग्रामीणों की हर तरह से सहायता करने...