चम्पावत, जनवरी 28 -- बनबसा। बनबसा में शारदा नदी के तेज बहाव में डूब रहे एक नेपाली को पुलिस ने बचा लिया। बनबसा पुलिस को बीते सोमवार देर शाम सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति शारदा बैराज पुल से शारदा नदी में गिर गया है। सूचना पर पहुंची बैराज और जल पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए शारदा की तेज लहरों से व्यक्ति को बाहर निकाल कर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। नेपाली व्यक्ति की पहचान महेश गिरी पुत्र नारद गिरी निवासी गड्डा चौकी, नेपाल के रूप में हुई। पुलिस टीम में एसआई अरविंद कुमार, देवेंद्र गोस्वामी, विजय राणा, परमजीत सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...