चम्पावत, सितम्बर 2 -- बनबसा। पहाड़ों में हो रही बारिश से शारदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण तीसरे दिन भी शारदा बैराज पर रेड अलर्ट जारी रहा। शारदा नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक से अधिक होने पर रेड अलर्ट जारी करते हुए चौपहिया वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाता है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि जल स्तर 165148 क्यूसेक हो गया है। एक लाख क्यूसेक से कम होने पर ही शारदा बैराज से रेड अलर्ट हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...