हरदोई, दिसम्बर 12 -- मल्लावां। क्षेत्र में शारदा नहर कई दिनों से सूखी पड़ी है। जिससे किसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। नहर और उससे निकली माइनर सिंचाई का मुख्य स्रोत हैं, लेकिन पानी न आने से खेतों की नमी घट रही है और बेसहारा पशुओं के सामने भी पानी का संकट गहरा गया है। अधिकतर पोखर भी सूख चुके हैं। रबी की ज्यादातर बुवाई हो चुकी है, जबकि कुछ हिस्से में बुवाई अभी बाकी है। किसान नहर में पानी का इंतजार कर रहे हैं। पानी न आने पर निजी खर्च पर डीजल से सिंचाई करनी पड़ रही है। दारापुर गांव के किसानों बाबू, शिशुपाल, दिनेश और अर्जुनलाल ने बताया कि गेहूं की बुवाई से पहले सिंचाई उन्हें अपने खर्च पर करनी पड़ी। अन्य फसलों में भी यही स्थिति बनी हुई है। कुछ किसानों का मानना है कि अभी पानी की अत्यधिक जरूरत नहीं है, लेकिन अधिकांश किसानों की मांग है कि...