उन्नाव, मई 25 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र में मद्दी खेड़ा गांव के रहने वाले खिन्नीलाल के अट्ठाईस वर्षीय रूप कुमार शनिवार दोपहर गांव के पास से निकल रही शारदा नहर में नहा रहा था। नहर में अधिक पानी होने से डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रूप कुमार को नहर से बाहर निकला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रूप कुमार लोडर चलाकर जीवन यापन करता था। पिता खिन्नी लाल खेती करता है। मां फूल दुलारी की बीस साल पहले ही मौत हो चुकी है। मौत को लेकर पत्नी संगीता, बेटी राधिका व बेटा हर्ष सहित अन्य परिजन रो-रो कर बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...