लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर। फूल बेहड़ और बिजुआ ब्लॉक के कई गांवों में मकान नदी में समा चुके हैं। सदर तहसील क्षेत्र के सिंघिया गांव में एक ट्रैक्टर शारदा नदी में समा गया। नदी का कटान इतना तेज था कि लोगों को ट्रैक्टर को बचाने का मौका भी नहीं मिला। लोगों ने बताया कि वे केवल शोर मचाते रह गए। नदी की तेज धार ट्रैक्टर को अपने साथ बहा ले गई। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में दहशत का माहौल है। नदी का कटान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों के लिए खतरा बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...