चम्पावत, मई 26 -- टनकपुर। शारदा नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर को डूबने से बचा लिया। माता पूर्णागिरि के दर्शन कर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन जाने से पूर्व पीलीभीत उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु शारदा नदी में स्नान कर रहे थे। स्नान करते-करते रामकिशोर का पांच वर्षीय पुत्र श्याम नदी की गहराई में डूब गया। शारदा घाट में तैनात जल पुलिस के तैराकों ने उसे डूबने से बचा लिया। बचाव दल में सरस्वती जौशाल, चंद्र प्रकाश मेहरा, रविंद्र पहलवान, रमेश नाथ आदि शामिल रहे। बच्चे के परिजनों ने बचाव दल का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...