पीलीभीत, अगस्त 19 -- उत्तराखंड के वनबसा डैम से शारदा नदी में सोमवार को फिर एक लाख क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। जबकि ड्यूनी बैराज से 14 हजार पानी देवहा नदी में रिलीज किया गया। नदी के तटीय इलाकों में निगरानी रखने के निर्देश राजस्व टीमों को दिए गए हैं। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नदियां अपने खतरे के निशान से काफी नीचे है। कोई खतरे की बात नहीं है। नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...