लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- शारदा नदी में शनिवार को एक छात्रा ने छलांग लगा दी। समय रहते उसे देख लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से उसे बाहर निकलवाया गया। छात्रा को अस्पताल भेजा गया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव कुसमौरी निवासी शम्भू की 20 वर्षीय बेटी सीता बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। शनिवार को वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। लेकिन वह कॉलेज न जाकर शारदा नगर बैराज पर पहुंच गई। यहां उसने बैराज से नहर में छलांग लगा दी है। सूचना पर इंस्पेक्टर अपराध इन्साफ अली मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरो की मदद से पानी में डूबती हुई सीता को बचा लिया गया। प्राथमिक इलाज के लिए उसको पीएचसी पतरासी भेजा गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...