सीतापुर, सितम्बर 13 -- तंबौर। तंबौर थाना क्षेत्र के देवपालपुर गांव में शारदा नदी में नहाते समय 27 वर्षीय युवक डूबकर लापता हो गया था। शुक्रवार को उसका शव उतराता मिला। छह दिन पूर्व बीते रविवार की दोपहर को ग्राम निवासी मोहन पुत्र शत्रोहन नदी में नहाने गया था। अचानक गहराई में जाकर वह डूब गया, जिसकी तलाश जारी रही। शुक्रवार को तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम बैरागीपुर घाट पर उसका शव उतराता मिला। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। तंबौर थाने के दरोगा श्रीनिवास पांडेय ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...