चम्पावत, फरवरी 3 -- नकपुर की शारदा नदी में खनन निकासी का लक्ष्य बढ़ गया है। देहरादून से पहुंची मृदा आयोग की टीम ने सर्वे कर 216301 घनमीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा है। पांच दिन संघर्ष के बाद सोमवार को फिर से शारदा नदी में उपखनिज निकासी को वाहन नदी में उतरे। टनकपुर की शारदा नदी में बीते 20 जनवरी से खनन निकासी शुरू हो गई थी। पांच दिन खनन चलने के बाद क्रशर संचालकों और खनन कारोबारियों के बीच रेट को लेकर सहमति नहीं बनने से खनन ठप हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...