चम्पावत, मार्च 31 -- टनकपुर की शारदा नदी में आज से खनन कार्य शुरू होगा। होली के चलते बीते एक सप्ताह से खनन कार्य बंद था। खनन से अब तक 4.99 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिल गया है।टनकपुर की शारदा नदी से सोमवार से खनन कार्य होगा। होली के कारण बीते एक सप्ताह से खनन कार्य बंद था। शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर और उपाध्यक्ष नसीब हुसैन ने बताया कि 22 मार्च को खनन कार्य बंद कर दिया था। बताया कि सोमवार से खनन वाहनों को नदी में उपखनिज निकासी के लिए भेजा जाएगा। स्टोन क्रशर मालिकों का कहना है कि पहले की तरह ही 54 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज लिया जाएगा। वन निगम के डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि खनन कार्य से अब तक 4.99 करोड़ से अधिक का राजस्व मिल गया है। बताया कि करीब 1.54 लाख घन मीटर उप खनिज की निकासी हुई है। इस सत्र में 3.22 लाख घन मीटर ख...