पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पूरनपुर। खरकिया बरगदिया ध्रुव कॉलोनी के बिगडे हालात को लेकर परेशान ग्रामीण उम्मीदों के भंवरजाल में है। यहां पहुंचे अधिकारियों को देख कर उनमें उम्मीद जागी। एसडीएम और बाढ़ खंड के अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर खड़े गामीणों ने अपनी पीड़ा बयां की और कहा कि शारदा नदी के तेवरों से हमें बचा लो। पूरे मामले में जब हिन्दुस्तान की टीम ने एक दिन पूर्व मौके पर जाकर पड़ताल की थी। इसके बाद ग्रामीणों के दर्द को सामने रखा तो प्रशासन सक्रिया हुआ। सोमवार को ही एसडीएम अजीत प्रताप सिंह टीम के साथ और बाढ़ के अधिकारियों के साथ गांव पहुंच गए। यहां पूरे गांव का भ्रमण कर कटान और नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद ड्रोन से सर्वे भी कराया गया। खुली बैठक में ग्रामीणों ने एसडीएम से आवादी को बचाने की मांग उठाई। हालांकि मौके पर कुछ नहीं हो सका, लेकिन ...