पीलीभीत, अगस्त 13 -- पीलीभीत। बेशक बरसात नहीं हो रही और बाढ़ को लेकर खतरा फिलहाल टल गया है। पर शारदा नदी में कटान की वजह से नदी की धार का रुख बदला है। इस पर बाढ़ खंड के जिम्मेदारों ने इस पर काम शुरू कराते हुए कटान को रोकने का प्रयास किया है। जिससे उपजाऊ भूमि पर खतरा न मडराएं। बनवसा बैराज से शारदा नदी में मंगलवार को सर्वाधिक डिसचार्ज 81 हजार क्यूसेक किया गया था जो शाम होते होते कम होने लगा। जबकि देवहा नदी में ड्यूनी बैराज से 2604 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। दोनों ही नदियां अपने खतरे के निशान से नीचे हैं। बाढ़ खंड के एई के मुताबिक श्रमिको को लगा कर नदी की धार पर काम कराया जा रहा है। जिससे कृषि योग्य भूमि पर कोई खतरा न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...