चम्पावत, मई 17 -- शारदा घाट में सुबह के समय संगीत का सफर शुरू हुआ। संगीतज्ञ और नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती ने शनिवार तड़के प्रातकालीन रागों का गायन किया। शनिवार को शारदा घाट में संगीत कार्यक्रम हुआ। डॉ. उप्रेती ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र में लगातार इस प्रकार के अभिनव प्रयोग चल रहे हैं। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार वृजवाल इस दिशा में अमूल्य सुझाव देते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि शारदा घाट पर गंगा आरती के भव्य आयोजन के अलावा डिग्री कॉलेज टनकपुर के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ.उप्रेती शास्त्रीय संगीत की लम्बी श्रृंखला चला चुके हैं। सामाजिक जागरुकता और संस्कृति के प्रचार प्रसार के उनके कार्यों को देखते हुए डॉ. उप्रेती को सीएम अवार्ड, स्पर्श गंगा सम्मान, संगीत रत्न सहित कई पुरस्कार मिल च...