सीतापुर, सितम्बर 3 -- तंबौर, संवाददाता। शारदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बेहटा ब्लॉक क्षेत्र के लखनीपुर गांव में होने वाले कटान से ग्रामीण भयभीत है। महीना भर में करीब डेढ़ हेक्टेयर जमीन को शारदा नदी ने निगल लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात्रि में कटान बहुत जोर से हुआ है। सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में हुआ बचाव कार्य का भी कुछ हिस्सा कट गया है। लखनीपुर में बनी आरसीसी रोड नदी से मात्र 10 मीटर दूर ही बची है। किसान भाईलाल, कुनकुन, रामपाल,विदेश, धर्म पाल, राजकिशोर, मीना साबिर,रामप्रसाद, बाबूराम, फकीरा, रामनरेश, सुरेश, रामलखन, रामस्वरूप, रामू,सिपाहीलाल,रमेश, ब्रजकिशोर,गजराज, केदारी, विशंभर आदि किसानों ने बताया कि उनकी जमीन शारदा नदी में कटान की चपेट में है। बचाव कार्य के नाम पर सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बालू की बोरिया...