लखीमपुरखीरी, अगस्त 22 -- शारदा नदी में हो रहे लगातार कटान से लोग बेघर हो रहे हैं। उनके आशियाने नदी में समा रहे हैं। ग्रामीण तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं। कटान के डर से लोग अपनी गृहस्थी का सामान लेकर दूसरी जगहों पर पंहुच रहे हैं। गुरुवार को तीन और घर नदी के आगोश में समा गये। कटान पीड़ित तटबंध समेत दूसरी जगहों पर झोपड़ी डालकर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है उनका हाल जानने कोई नहीं पंहुच रहा है। तहसील निघासन के ग्रंट नं 12 में शारदा नदी लगातार कटान कर रही है। लोगों के आशियाने उनके सामने नदी में समाते जा रहे हैं। गुरुवार को बलराम,रुपरानी,जशपाल के घर नदी में समा गये हैं। कटान पीड़ित अपना सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है सिंचाई विभाग ने कटान रोकने के लिए काम कराया था उस वक्त कटान कम पड़ गया था। लेकि...