सीतापुर, अगस्त 9 -- हिन्दुस्तान टीम, सीतापुर। जनपद की नदियों में बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से शारदा और घाघरा नदी उफान पर आ गई हैं। इससे तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। जलस्तर में वृद्धि के कारण स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीएम आकांक्षा गौतम के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने तटवर्ती इलाकों का दौरा किया है। टीम ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा है। जलस्तर में और वृद्धि होने पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है। डेढ़ दर्जन घरों में पानी घुसा -- तंबौर। शारदा नदी और बारिश के पानी ने बसंतापुर गांव के डेढ़...