लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माणाधीन रोड के लिए नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। शारदानगर प्रथम वार्ड के अंतर्गत आम्रपाली विहार और रश्मि खंड क्षेत्र में भवन स्वामियों द्वारा सड़क पर किए गए स्थायी अतिक्रमण को बुधवार को हटा दिया। इसको लेकर लोगों ने हल्का विरोध भी किया। इस कार्रवाई से पूर्व नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस जारी की। लेकिन कब्जा नहीं हटाने पर बुधवार को बुलडोजर चलाकर निर्माण ढहाए। अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण बाधित हो रहा था, जिससे स्थानीय जनता को काफी असुविधा हो रही थी। गहरू में दो करोड़ की जमीन से अवैध कब्जा खाली कराया नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को गहरू गांव में करीब दो करोड़ रुपए की जमीन खाली करायी। यहां कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा लिया था। बाउण्ड्...