सीतापुर, जून 27 -- बिसवां, संवाददाता। रूबरू फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारत नेपाल रूबरू साहित्य का दो दिवसीय आयोजन लखनऊ के बारादरी ऐशबाग ईदगाह व हिंदी संस्थान निराला सभागार हजरतगंज लखनऊ में आयोजित किया गया। इसमें नेपाल व भारत के 100 से अधिक साहित्यकारों कवियों एवं शायरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिसवां के शायर नय्यर बिसवानी को मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि हज व वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भारत और नेपाल के मध्य आपसी मेलजोल और भाईचारे को महत्व मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...